Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsGovernment Launches Crackdown on Roadside Parking Violations to Reduce Traffic Congestion

सड़क के किनारे खड़े 53 वाहनों के काट दिए चालान

Mainpuri News - मैनपुरी। सड़क के किनारे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इन वाहनों से सड़कों पर अतिक्रमण होता है और जाम लग जाता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
सड़क के किनारे खड़े 53 वाहनों के काट दिए चालान

सड़क के किनारे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इन वाहनों से सड़कों पर अतिक्रमण होता है और जाम लग जाता है। हादसे भी होने लगे हैं। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर अब कार्रवाई होगी शुरू हो गई है। इसी के तहत सरकार के निर्देश पर शनिवार को एक बड़ा अभियान चलाया गया। अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे खड़े मिले 50 वाहनों के चालान काट दिए गए। सरकार ने सड़क के किनारे खड़े करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। अक्सर सड़क किनारे लोडर वाहन, ट्रक, बस, डग्गेमार वाहन, मैजिक वाहन, ट्रैक्टर आदि खड़े करके आवागमन प्रभावित कर देते हैं। विभिन्न मार्गों पर नो पार्किंग में वाहनों को भी खड़ा कर दिया जाता है जिससे लोगों को भारी असुविधा होती है। सरकार ने ऐसे बिगड़ैल चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो शनिवार को एआरटीओ शिवम यादव ने कार्रवाई शुरू कर दी। सड़क किनारे खड़े मिले 53 वाहनों के चालान एआरटीओ ने काट दिए। हालांकि इस दौरान वाहन चालकों ने आगे से वाहन न खड़े करने की गुहार भी लगाई लेकिन किसी को भी नहीं छोड़ा गया। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह के अभियान की मांग लोगों द्वारा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें