Government Boosts Manpur s Tarakashi Art for Global Recognition तारकशी से सजाए जाएंगे काशी के महादेव, अयोध्या के राम , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsGovernment Boosts Manpur s Tarakashi Art for Global Recognition

तारकशी से सजाए जाएंगे काशी के महादेव, अयोध्या के राम

Mainpuri News - मैनपुरी। पूरी दुनिया में पहचान बना रही मैनपुरी की तारकशी को और प्रोत्साहित किया जाएगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 28 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
तारकशी से सजाए जाएंगे काशी के महादेव, अयोध्या के राम

पूरी दुनिया में पहचान बना रही मैनपुरी की तारकशी को और प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार ने इस बाबत बड़ा फैसला लिया है। तारकशी ने हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में आए लोगों को बहुत प्रभावित किया। तारकशी से अब आध्यात्मिक उत्तर प्रदेश को सजाया जाएगा। तारकशी से बाबा विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों के आकार तैयार किए जाएंगे। वैश्विक स्तर पर मैनपुरी की ओडीओपी तारकशी को पहचान दिलाने की तैयारी की जा रही है। सरकार ने मैनपुरी में तारकशी को एक जनपद एक उत्पाद के रूप में चयनित किया है इसके अलावा सह उत्पाद के रूप में मैनपुरी की जरदोजी कला को भी शामिल किया गया है। यूपी समिट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तारकशी कला को जमकर सराहा था। इस कला के उत्पादों को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने के लिए हरसंभव मदद किए जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा किए गए हैं। हाल ही में प्रयागराज में तारकशी के उत्पादों का स्टॉल सजाया गया। जहां देश और दुनिया के विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की। तारकशी के देवी-देवता और घरेलू उत्पादों ने तारकशी को बड़ी पहचान दिलाई है। ओडीओपी में शामिल तारकशी कला में लकड़ी के अड्डों पर पीतल, चांदी, तांबे के तारों से खूबसूरत चित्र बनाए जाते हैं। जिन्हें लोग अपने घरों में सजाते हैं और उपहार स्वरूप भी भेंट करते हैं। मैनपुरी की ये हस्तकला यूपी आने वाले विदेशी मेहमानों को भी खूब भाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।