गुड मॉर्निंग भैया, कैसे हैं आप, पुलिस से कोई शिकायत हो तो बताएं
Mainpuri News - भैया, नमस्कार। कैसे हैं आप। कोई समस्या हो तो बताइए। घर से सुबह टहलने के लिए निकलते समय यदि कोईपुलिसकर्मी आपसे इस तरह का संवाद करें तो आप को अच्छा महसू

मैनपुरी। भैया, नमस्कार। कैसे हैं आप। कोई समस्या हो तो बताइए। घर से सुबह टहलने के लिए निकलते समय यदि कोई पुलिसकर्मी आपसे इस तरह का संवाद करें तो आप को अच्छा महसूस होगा। इस अच्छे अहसास का सामना अब हर रोज होगा। जनपद में गुड मॉर्निंग मैनपुरी पुलिस अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में मैनपुरी पुलिस और सेना के पूर्व जवान मिलकर लोगों से संवाद करेंगे और पुलिस और पब्लिक के बीच के रिश्तों को मजबूत बनाएंगे। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने मैनपुरी पुलिस और पब्लिक की दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए गुड मॉर्निंग मैनपुरी अभियान की शुरुआत की है। एसपी का यह बेहतर पुलिसिंग के लिए नया प्रयोग है। शुक्रवार को गोला बाजार तिराहे पर पुलिस, सेना के पूर्व जवान और पब्लिक के लोग जमा हुए। जहां इस अभियान की शुरुआत की गई। मैनपुरी पुलिस के वाहन को एसपी ने हरि झंडी दिखाई। इस दौरान एसपी ने बताया कि सुबह के समय पब्लिक और पुलिस दोनों का ही मूड बेहतर होता है। इस दौरान पुलिस और पब्लिक मिलकर संवाद करेंगे तो अच्छे विचार सामने आएंगे। पुलिस लोगों की शिकायतें सुनेगी और संवाद के जरिए उनसे सुझाव भी हासिल करेगी।
सेहत को बेहतर बनाकर पब्लिक से मजबूत करेंगे दोस्ती
एसपी ने बताया कि इससे दो बड़े फायदे होंगे। एक तो सुबह की पुलिसिंग में सुरक्षा की भावना पैदा होगी, साथ ही पुलिसकर्मी और पब्लिक के लोग मॉर्निंग वॉक के जरिए अपनी सेहत पर काम कर सकेंगे। इस दौरान सुबह के समय होने वाले अपराध स्वतः ही खत्म होने लगेंगे। नए विचार, नए सुझाव मैनपुरी पुलिस को बेहतर बनाएंगे। अभियान के तहत जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में गुड मॉर्निंग टीम तैयार की गई है। जो सुबह मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों से गुड मॉर्निंग कहकर उनसे संवाद करेगी। यह अभियान चौकी क्षेत्र तक जाएगा और शहर से लेकर गांव तक के लोगों से संवाद के जरिए मैनपुरी पुलिस की छवि को बेहतर बनाने का काम करेगा। इस दौरान एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओसिटी संतोष कुमार कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह, महिला थाना प्रभारी हेमलता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।