घिरोर, बरनाहल पुलिस ने पूरी रात खेतों में चलाया तलाशी अभियान
मंगलवार की रात दो थानों और डायल 100 की पुलिस ने पूरी रात खेतों की खाक छानी। खबर मिली थी कि कनिकपुर खिजरपुर के खेतों में एक अगवा युवक को बदमाशों ने छिपा रखा है। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ घेराबंदी की।...
मंगलवार की रात दो थानों और डायल 100 की पुलिस ने पूरी रात खेतों की खाक छानी। खबर मिली थी कि कनिकपुर खिजरपुर के खेतों में एक अगवा युवक को बदमाशों ने छिपा रखा है। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ घेराबंदी की। टार्च की रोशनी में खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया। पांच घंटे से अधिक समय तक तलाशी अभियान चला लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस लौट आयी।
मंगलवार की शाम कनिकपुर निवासी नीता पुत्री फूल सिंह ने थाना 100 डायल को फोन पर सूचना दी कि राम प्रकाश पुत्र राम स्वरूप निवासी ग्राम नगला विका के सरसों के खेत में किसी लड़के की रोने की आवाज सुनाई दी है। आवाज सुनकर गांव के लोग खेत की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर बरनाहल थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया, एसआई रामप्रवेश यादव, एसआई अभय सिंह चाहर फोर्स के साथ पहुंच गए। टीमें बनाकर खेतों की घेराबंदी शुरू कर दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर घिरोर पुलिस लेकर एसओ घिरोर एसआर गौतम भी पहुंच गए। पांच घंटे तलाशी अभियान चला लेकिन कोई भी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस खाली हाथ लौट आयी। प्रधान मनीराम सिंह कनिकपुर खिजरपुर भी पुलिस का सहयोग करते रहे।
चोरी गया टैक्टर लावारिस अवस्था मे बरामद
बरनाहल। बुधवार को थाने के एसआई अभय सिंह चाहर ने नवाटेढ़ा रोड पर गश्त के दौरान ग्राम बीनेपुर के निकट एक ट्रैक्टर और ट्राली को बरामद किया। ये ट्रैक्टर मुगलपुर से चुराया गया था। जिसकी रिपोर्ट मुगलपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र रामनाथ कश्यप ने दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।