जीके प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखार्ई प्रतिभा, जीते पुरस्कार
लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 964 छात्रों ने भाग लिया। पुरस्कार में रेंजर साइकिल, कंप्यूटर और स्कूल बैग दिए गए। प्रबंधक डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि इस...
नगर के लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल एकेडमी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के 964 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार के तहत रेंजर साइकिल, द्वितीय कंप्यूटर व तृतीय पुरस्कार के रूप में स्कूल बैग दिए गए। प्रबंधक डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। विद्यालय हर वर्ष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराता है। इससे पूर्व प्रधानाचार्य अनुपम गुप्ता व प्रिया गुप्ता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विजेताओं बच्चों को डायरेक्टर शशांक गुप्ता ने पुरस्कार दिए। सीनियर वर्ग में प्रथम विजेता कक्षा 9 के छात्र कार्तिकेय यादव को साइकिल प्रदान की गई। द्वितीय पुरस्कार कक्षा 9 के यशोराज सिंह व कक्षा 10 के छात्र सूर्यांश को मिला। दोनों को कंप्यूटर प्रदान किया गया। वहीं तृतीय पुरस्कार में कक्षा 10 के यशवर्धन सिंह, कक्षा 11 की सुप्रिया यादव, कक्षा 10 के छात्र आर्यन चौहान को स्कूल बैग किट प्रदान की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।