गौतमबुद्ध नगर के मामले में सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
Mainpuri News - किशनी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा धरने पर बैठे 129 किसानों को हिरासत में ले लिया गया था।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा धरने पर बैठे 129 किसानों को हिरासत में ले लिया गया था। इनमें से चार किसानों को पुलिस द्वारा उनके परिजनों से भी नहीं मिलने दिया गया। इसी मामले को लेकर मंगलवार को किशनी में भाकियू लोकशक्ति के प्रदेश संगठन मंत्री अनिरुद्ध दुबे ने तहसील अध्यक्ष रमन यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी को ज्ञापन दिया गया। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके अधिकारियों द्वारा प्राधिकरण की समस्याओं के विषय में गलत फीडबैक दिया गया है। धरने पर बैठे किसान उन्हीं मांगों को उठा रहे थे जिन मांगों को किसानों द्वारा 2012 से लगातार उठाया गया है। किसानों की मांगों पर किसी ने भी गहनता से विचार नहीं किया गया। उन्होंने किसानों की समस्याओं का निराकरण करते हुए जेल में बंद सभी किसानों की सम्मान रिहाई का आदेश पारित करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।