Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsGangsters Attack Victim at Gopal Dhaba Gunfire Incident in Karhal

ढाबे पर खड़ी कार में मारी टक्कर, विरोध करने पर चलाई गोली

Mainpuri News - मैनपुरी। करहल मैनपुरी मार्ग पर स्थित गोपाल ढाबे पर खड़ी कार में दबंगों ने अपनी थार कार से टक्कर मार दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 25 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
ढाबे पर खड़ी कार में मारी टक्कर, विरोध करने पर चलाई गोली

करहल मैनपुरी मार्ग पर स्थित गोपाल ढाबे पर खड़ी कार में दबंगों ने अपनी कार से टक्कर मार दी। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज की और रिवाल्वर से पीड़ित पर गोली चला दी। जिससे वह बाल बाल बच गया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम डांडी निवासी कुलदीप पुत्र प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था। जहां उसकी कार खड़ी हुई थी। तभी दौलतपुर निवासी रवि प्रताप थार लेकर आया और उसकी खड़ी कार में टक्कर मार दी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने रिवाल्वर से उसके ऊपर गोली चला दी। जिससे वह बाल बाल बच गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। करहल पुलिस ने घटना की तहरीर पर आरोपी रवि प्रताप पुत्र भानुप्रताप और उसके साथी अरुण उर्फ रानू पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी दौलतपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। वे घरों से भाग निकले हैं। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें