करहल के लुटेरों से जसवंतनगर पुलिस की मुठभेड़
Mainpuri News - मैनपुरी। इटावा मैनपुरी सहित विभिन्न जिलों में चोरी, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश से जसवंतनगर पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
इटावा मैनपुरी सहित विभिन्न जिलों में चोरी, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश से जसवंतनगर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए आरोपी बदमाश ने एक दिसंबर को बरनाहल थाना क्षेत्र में भी लूटपाट की थी। आरोपी के कब्जे से तीन बाइक तथा कुछ कागजात, दो तमंचे बरामद किए गए हैं। बदमाश के दो साथियों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने की है। शनिवार की देर रात जसवंतनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को रोका तो तीनों बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह बाइक सहित गिर पड़ा। पुलिस ने घायल और उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन आरोपियों ने अपने नाम राजा उर्फ राजकमल पुत्र श्रीचंद, निवासी गढ़िया चौराहा करहल मूल निवासी नगला सूरत करहल तथा दूसरे ने प्रबल प्रताप पुत्र यशपाल सिंह निवासी गढ़िया चौराहा करहल तथा तीसरे ने अपना नाम अभिजीत उर्फ अभि पुत्र रूपसिंह निवासी अतीकुल्लापुर थाना करहल बताए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।