चार लोगों ने कोरोना से जंग हारी, परिजनों में कोहराम
रविवार को चार लोग और कोरोना से जंग हार गए। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित मरीजों ने बीती रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया...
रविवार को चार लोग और कोरोना से जंग हार गए। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित मरीजों ने बीती रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं एक अध्यापक की फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में मौत हुई है। सभी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत कराया गया है। जनपद में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 205 हो गई है।
मैनपुरी के जसवंतपुर निवासी 70 वर्षीय भीकम सिंह तथा बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम हवेली तिसौली निवासी 70 वर्षीय डा. आरएस यादव को कोविड संक्रमित होने के चलते जिला अस्पताल के एल-2 वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान बीती रात दोनों ने अलग-अलग समय में दम तोड़ दिया। इसी तरह जनपद कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम भावलपुर निवासी 57 वर्षीय शंकर दयाल को भी कोविड वार्ड में संक्रमित होने पर भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान इनकी भी मौत हो गई है।
पूर्व शिक्षक का कोरोना से निधन
बरनाहल। रविवार को एके इंटर कॉलेज के पूर्व सहायक अध्यापक सुभाष यादव का कोरोना के चलते निधन हो गया। उन्होंने ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद में अंतिम सांस ली। 64 वर्षीय सुभाष यादव क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर के निवासी थे। उनके निधन पर एके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामबरन सिंह यादव, पूर्व प्रधानाचार्य केदार सिंह यादव, जितेंद्र यादव, अजय सिसोदिया, श्याम बहादुर सिंह वर्मा, धर्मेंद्र शाक्य ने शोक संवेदना प्रकट की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।