Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीFormer Village Head and Secretary Charged with Fraud in Bhagwatipur

पूर्व प्रधान उसके पुत्र और पूर्व सचिव पर मुकदमा दर्ज

बरनाहल विकासखंड की भगवतीपुर ग्राम पंचायत की पूर्व प्रधान मुन्नी देवी, उनके पुत्र अनिल कुमार और तत्कालीन सचिव ग्रीशचंद्र को धोखाधड़ी का दोषी पाया गया। उन पर आरोप है कि इन्होंने साजिश करके परिवार रजिस्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 22 Nov 2024 04:27 PM
share Share

बरनाहल विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगवतीपुर की पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव को धोखाधड़ी का दोषी पाया गया। प्रधान का पुत्र भी दोषी मिला है। इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने साजिश करके परिवार रजिस्टर में फर्जीं इंद्राज कराए। मामले की जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को पूर्व प्रधान, उसके पुत्र तथा तत्कालीन सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीपीआरओ यतेंद्र सिंह के निर्देश पर तत्कालीन सहायक विकास अधिकारी उमेश बाबू ने तहरीर देकर शिकायत की कि भगवतीपुर की पूर्व प्रधान मुन्नी देवी पत्नी प्रेमचंद और उसके पुत्र अनिल कुमार ने साजिश के तहत भगवतीपुर ग्राम पंचायत के परिवार रजिस्टर में अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम दर्ज करा दिए। जबकि ये लोग पड़ोसी ग्राम तालिबपुर के निवासी हैं। भगवतीपुर में इनका मकान भी नहीं है। मुन्नी देवी 2005 में भगवतीपुर की प्रधान चुनी गई थीं। 2010 में ये चुनाव हार गईं तो ये भगवतीपुर छोड़कर तालिबपुर में रहने आ गईं। इनकी शिकायत की गई थी कि इन्होंने तत्कालीन पंचायत सचिव ग्रीशचंद्र के साथ मिलकर भगवतीपुर के परिवार रजिस्टर में अपना और अपने परिवार का नाम दर्ज करा लिया था। इस शिकायत की जांच की गई तो शिकायत सही पायी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें