वन विभाग की जमीन को कब्जामुक्त करवाकर किया सुपुर्द
Mainpuri News - भोगांव। पूर्व में खाली कराई गई वन विभाग की भूमि पर पुन: कब्जा कर लेने की शिक़ायत तहसील में की गई।

पूर्व में खाली कराई गई वन विभाग की भूमि पर पुन: कब्जा कर लेने की शिक़ायत तहसील में की गई। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने मौके पर जाकर वन क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में जमीन को खाली करवाया और जमीन वन विभाग के सुपुर्द कर दी। बुधवार को एसडीएम संध्या शर्मा से ग्राम मंछना के ग्रामीणों ने वन विभाग की दो माह पूर्व खाली कराई गई जमीन पर अज्ञात लोगों द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत की थी। एसडीएम ने तत्काल राजस्व निरीक्षक जगत सिंह, लेखपाल हरवेश सिंह सहित दो अन्य लेखपालों की टीम मंछना भेजी। मौके पर खाली पड़ी जमीन को वन क्षेत्राधिकारी विपिन कुमार मिश्रा व उनकी टीम को बुलाकर कब्जा व दखल वन क्षेत्राधिकारी को दिला दिया। राजस्व टीम ने ग्राम मंछना व आसपास के क्षेत्र में लोगों को हिदायत दी कि यदि किसी ने पुन: वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।