आगरा से लाया गया एक कुंटल दूषित खोवा कराया नष्ट
Mainpuri News - मैनपुरी। बुधवार को खाद्य टीम ने आगरा से लाया जा रहा एक कुंटल दूषित खोवा को नष्ट करा दिया।

बुधवार को खाद्य टीम ने आगरा से लाया जा रहा एक कुंटल दूषित खोवा को नष्ट करा दिया। ये खोवा रोडवेज बस पर कंडक्टर की निगरानी में लाया जा रहा था। खाद्य टीम ने अजीतगंज में सैकड़ों लीटर सरसों का तेल सीज कर दिया। खाद्य टीम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ श्वेता सैनी ने बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक सहित अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों साथ छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने रोडवेज बस में आगरा से बिक्री के लिए लाए जा रहे खोवा का एक नमूना लिया। खोवा बोरी में भरा था और दूषित था। लगभग एक कुंटल खोवा दूषित होने पर नष्ट करा दिया गया। अजीतगंज में किराना दुकानदार से सरसों के तेल का एक नमूना संग्रहित किया। यहां लगभग 360 लीटर सरसों का तेल संदिग्ध मिलने पर सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया। यहीं से पापड़ का भी एक नमूना टीम ने लिया।
शहर के कन्हैया स्वीट्स पर खोवा से निर्मित मिठाई का एक नमूना, नारायण मिष्ठान भंडार से मिल्क केक का एक नमूना, राजधानी स्वीट से ड्राई फ्रूट की बर्फी का एक नमूना संग्रहित किया गया। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।