Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFood Sample Failures Lead to Suspension of Fertilizer Licenses in District

डीएपी, सल्फर, माइक्रो न्यूट्रेंट मिक्चर के नमूने फेल

Mainpuri News - मैनपुरी। बीते वर्ष नवंबर और दिसंबर तथा इस वर्ष जनवरी माह में लिए गए खाद्य के नमूने जांच में फेल हो गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
डीएपी, सल्फर, माइक्रो न्यूट्रेंट मिक्चर के नमूने फेल

बीते वर्ष नवंबर और दिसंबर तथा इस वर्ष जनवरी माह में लिए गए खाद्य के नमूने जांच में फेल हो गए। डीएपी, माइक्रो न्यूट्रेंट मिक्चर और सल्फर के नमूने प्रयोगशाला की जांच में फेल हुए तो जिला कृषि अधिकारी ने संबंधित दुकानदारों के खाद लाइसेंस निलंबित कर दिए। जिले में कुल पांच खाद लाइसेंस निलंबित कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए गए हैं। सहायक कृषि अधिकारी गौरव शाक्य ने बीते वर्ष 9 नवंबर को मै. जनता खाद भंडार से डीएपी 18:46 खाद का लिया गया। ये नमूना प्रयोगशाला भेजा गया। जहां जांच में नमूना फेल हो गया और अमानक पाया गया। इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बीते 6 दिसंबर को मै. जेएस खाद एवं बीज कीटनाशक भंडार ललूपुर से सल्फर-90%, 2 जनवरी को मै. वर्मा खाद बीज भंडार घिरोर रोड कुरावली से बोरोनेटिड कैल्शियम नाइट्रेट, 3 जनवरी को मै. भोले खाद बीज भंडार कोसमा के यहां से माइक्रो न्यूट्रेंट मिक्चर तथा 3 जनवरी को ही मै. शाक्य किसान सेवा केंद्र बरनाहल से माइक्रो न्यूट्रेंट मिक्चर के नमूने लिए गए। सभी नमूने मेरठ, वाराणसी, लखनऊ की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए। जहां जांच में ये नमूने अमानक पाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें