दुकान पर एक्सपायर नमकीन, माजा कराया नष्ट
Mainpuri News - नवीगंज। क्षेत्र के ग्राम लालपुर में गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। किराना स्टोर पर बिना लाइसेंस दुकान संचालन करने और एक्सपायरी सामान बे
क्षेत्र के ग्राम लालपुर में गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। किराना स्टोर पर बिना लाइसेंस दुकान संचालन करने और एक्सपायरी सामान बेचे जाने की शिकायत विभाग से की गई थी। जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की। कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप नजर आया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह और बेवर थाना पुलिस के साथ लालपुर में बौद्ध किराना स्टोर पर छापेमारी की। दुकान अवैध रूप से संचालित होती पाई गई। दुकानदार के पास कोई भी खाद्य लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। दुकान में एक्सपायरी डेट का 13 बोतल माजा, 12 पैकेट नमकीन बिक्री के लिए रखी हुई पायी गई। जिसे मौके पर नष्ट करवाया गया। दुकान से सरसों के तेल का नमूना भी लिया गया। जिसे प्रयोगशाला भेजा जा रहा। रिपोर्ट मिलने पर दुकानदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।