Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीFood Department Raids Illegal Mustard Oil Unit in Devganj

बिना लाइसेंस पैक किया जा रहा था सरसों का तेल

मैनपुरी। बिछवां क्षेत्र के ग्राम देवगंज में बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। एक दुकान में बिना लाइसेंस सरसों का तेल पैक किया जा रहा था।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 13 Nov 2024 05:46 PM
share Share

बिछवां क्षेत्र के ग्राम देवगंज में बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। एक दुकान में बिना लाइसेंस सरसों का तेल पैक किया जा रहा था। पवित्र ब्रांड से बन रहे इस तेल के टीम ने नमूने लिए। इसके अलावा टीम ने बिछवां में अन्य स्थान पर छापेमारी कर कार्रवाई की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेंद्र कुमार के साथ बिछवां क्षेत्र के ग्राम देवगंज में शिखर प्रताप सिंह की सरसों के तेल की उत्पादन इकाई पर छापेमारी की। उत्पादन इकाई का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। यहां पवित्र ब्रांड सरसों के तेल को पैक किया जा रहा था। टीम ने तेल का नमूना लिया। इसके अलावा बिछवां स्थित फास्ट फूड विक्रेता बृजेश के पास अत्यधिक कलर किया हुआ खराब फिंगर, चिप्स लगभग 10 किलो नष्ट कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें