अतिक्रमण करने वाले हटा लें अतिक्रमण, जल्द होगी कार्रवाई
किशनी के सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी के साथ बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। सीओ ने ई-रिक्शा...
किशनी सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी के साथ नगर के बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने अतिक्रमणकारियों और डग्गामार वाहनों को हिदायत देकर कड़े निर्देश दिए। सीओ ने थाना पुलिस के साथ दो पहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों एवं वाहनों के बीमा, फिटनेस के संबंध में जानकारियां दी। दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर चलें और सुरक्षित रखें। सीओ ने चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने की हिदायत देते हुए सवारियों को लटकाकर चलने पर वाहन को सीज करने की बात कही। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही खड़े करने और सवारियों को बिठाए जाने को कहा। उन्होंने बस स्टैंड के मुख्य गेट पर हाइवे के किनारे फल लगाकर अतिक्रमण करने वालों को भी हिदायत देकर कहा कि आगे से दुकान हाइवे के मार्ग से पीछे रखे। थाना पुलिस द्वारा हर रोज बाजार में पुलिस बल के साथ गश्त कर व्यापारियों से भी बात की जाए। बाजार में भी अतिक्रमण के खिलाफ जल्द अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी, एसआई मनीषा चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।