Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFire Incident in Kurhanda Due to Short Circuit Victim Seeks Compensation

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सामान जलकर राख

Mainpuri News - किशनी। ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुरसंडा के नगला मदारी में बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 17 Jan 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on

ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुरसंडा के नगला मदारी में बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने एसडीएम से जांच करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। नगला मदारी निवासी आराम सिंह पुत्र भगवत दयाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे घर में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से अचानक चिंगारी निकली और कमरे में रखे सामान में आग लग गई। जब तक वह और परिजन कुछ समझ पाते आग पूरे घर में फैल गई और घर में रखा गृहस्थी का सामान, नकदी जलकर राख हो गई। हादसे के बाद पीड़ित की दिव्यांग मां का रोकर बुरा हाल हो रहा था। पीड़ित ने एसडीएम से जांच कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। वही एसडीएम गोपाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को लेखपाल को भेजकर हादसे की जांच कराकर पीड़ित को हर संभव मदद दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें