Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFire Incident at Religious Site in Bairagpur Sadhu Seeks Compensation and Action

टिनशेड में लगी आग, जलने से बचा सो रहा साधु

Mainpuri News - किशनी। थाना क्षेत्र के ग्राम बैरागपुर स्थित एक धार्मिक स्थल पर बने टिनशेड में आग लग गई जिससे वहां रखा सामान जलकर राख हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 29 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के ग्राम बैरागपुर स्थित एक धार्मिक स्थल पर बने टिनशेड में आग लग गई जिससे वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। टिनशेड के निकट बने कमरे में सो रहे साधु ने वहां से भागकर जान बचाई। रविवार को थाने पहुंचे साधु ने मामले की जानकारी दी और आग से हुए नुकसान का मुआवजा मांगा। साथ ही आग लगाने वाले अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी साधु द्वारा की गई। थाना क्षेत्र के ग्राम बसैत निवासी रविंद्र पुत्र सोबरन सिंह ने रविवार को थाने जाकर पुलिस से शिकायत की कि वह ग्राम बैरागपुर शाला पर पूजा-पाठ करता है। शाला पर मंदिर में पूजा-पाठ करके वह वहीं बने कमरे में सोने चला गया। तभी अज्ञात व्यक्ति ने कमरे के बाहर बने टिनशेड में आग लगा दी जिससे वहां रखा खाने-पीने का सामान, कपड़े जलकर राख हो गए। वह भी मुश्किल से आग से बचकर बाहर निकल पाया। पीड़ित ने मामले की जांच करवाकर मुआवजा दिलवाने और अज्ञात पर कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें