फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई शुरू
Mainpuri News - बरनाहल, घिरोर, कुरावली थानों में पुलिस को दी गई तहरीर बीएसए के निर्देश पर खंड
बीएड सत्र 2004-05 में आगरा यूनीवर्सिटी से जारी हुई फर्जी डिग्रियों से जुड़े शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई शुरू हो गई। कोतवाली पुलिस द्वारा 40 एफआईआर अलग-अलग दर्ज किए जाने से इनकार कर दिया गया था। इसके बाद संबंधित क्षेत्रों से जुड़े थानों में जाकर खंड शिक्षाधिकारियों ने तहरीर देनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कुरावली, बरनाहल घिरोर में बर्खास्त हुए शिक्षकों पर एफआईआर के लिए तहरीरे दी गईं। शेष थानों में आज तहरीरें दी जाएंगी।
शुक्रवार को बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में आगरा यूनीवर्सिटी की फर्जी डिग्रियों से जुड़े 44 शिक्षक बर्खास्त हुए हैं। इसमें से 40 शिक्षक 6 मार्च को एक साथ बर्खास्त किए गए। इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई शुरू करा दी गई है। बरनाहल, कुरावली, घिरोर में संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों ने एफआईआर के लिए तहरीरें दी हैं। कुरावली में 3, घिरोर में 7, बरनाहल में 4 शिक्षक फर्जी पाए गए थे। इन सभी को बर्खास्त किया जा चुका है। संबंधित थानों की पुलिस इन आरोपी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर कर रही है। इस संबंध में जल्द एफआईआर की कार्रवाई हो इसके लिए डीएम को भी अवगत कराया जा रहा है।
इन शिक्षकों के खिलाफ दी गई तहरीर
घिरोर ब्लाक
शिक्षक पिता तैनाती निवासी डिग्री
प्रशान्त यादव परमानन्द यादव न. झील शिकोहाबाद फेक
विजेन्द्र ंिसंह रामदास कोसोन खेरी घिरोर फेक
मनीष कुमार सिंह सुशील कुमार न. हरिसिंह शिकोहाबाद फेक
अनिल कुमार सिंह सुशील कुमार न. अमरसिंह धनपुरा शिकोहाबाद फेक
रेनूपाल महेश बाबू लखई ग्रा. चापरी मैनपुरी फेक
मीना बिहारी लाल नगला धीप ग्रा. ओय मैनपुरी फेक
मनोज कुमार विपिन सिंह गोगा देव फेक
कुरावली ब्लाक
शिक्षक पिता तैनाती निवासी डिग्री
कमला देवी दयाराम न. आंध्रा भाऊ पुर परांैख फेक
धर्मेन्द्र सिंह ज्ञानेन्द्र सिंह गुलाबपुर संसारपुर मैनपुरी फेक
विनीत सिंह चेतराम तिमनपुर मरहरा गेट एटा फेक
बरनाहल ब्लाक
शिक्षक पिता तैनाती निवासी डिग्री
हाकिम सिंह रामस्वरूप कलंदरपुर न.असरोही इटावा फेक
सुनीता शाक्य मन्नीलाल बरनाहल बरनाहल मैनपुरी फेक
संजय कुमार प्रताप सिंह अनियां ग्रा. जिन्गूपुर सैफई फेक
मुनीश कुमार महावीर सिंह शाहजहांपुर राजा का बाग मैनुपरी फेक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।