Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीFertilizer Samples Fail Lab Test Licenses Suspended for Two Shops

उर्वरक के नमूने फेल, दो लाइसेंस निलंबित

मैनपुरी। बीते माह खाद-बीज की दुकानों से लिए गए उर्वरक के नमूने प्रयोगशाला की जांच में फेल हो गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 18 Sep 2024 12:24 PM
share Share

बीते माह खाद-बीज की दुकानों से लिए गए उर्वरक के नमूने प्रयोगशाला की जांच में फेल हो गए। रिपोर्ट आने पर जिला कृषि अधिकारी ने दोनों ही दुकानों के उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिए। दुकानों पर संबंधित उर्वरक की बिक्री पर रोक लगाई गई है। दोनों ही दुकानदारों को एक सप्ताह में अपना पक्ष रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने फौजी खाद एवं बीज भंडार फर्दपुर के उर्वरक प्रतिष्ठान से एक अगस्त को जिंक सल्फेट का नमूना लिया था। वहीं 26 जुलाई को कृषि अधिकारी गौवर शाक्य ने गायत्री खाद बीज भंडार के उर्वरक प्रतिष्ठान से माइक्रोन्यूट्रेंट व जिंक सल्फेट का नमूना लिया था। ये दोनों नमूने जांच में फेल हो गए और अद्योमानक पाए गए। बुधवार को जिला कृषि अधिकारी ने दोनों दुकानों के उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिए। दोनों दुकानों के संचालकों को कार्यालय में सात दिन के अंदर पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। पक्ष न रखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख