Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFatal Accident Youth Killed in Bike Collision in Kusmara

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - किशनी। बाइक से बेवर जा रहे युवकों को कस्बा कुसमरा में वाहन ने टक्कर मार दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 13 Dec 2024 05:37 PM
share Share
Follow Us on

बाइक से बेवर जा रहे युवकों को कस्बा कुसमरा में वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम ढकरोई निवासी संजीव पुत्र अगनूलाल ने तहरीर देकर शिकायत की कि 12 दिसंबर को उसका भतीजा राजीव पुत्र रंजीत गांव के किशन पुत्र अवधेश के साथ बेवर जा रहा था। कस्बा कुसमरा बेवर मार्ग पर पुलिस चौकी के निकट वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन को भी सीज कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें