Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Struggle with Stray Cattle Issue in Kasba Region

गांव में घूम रहे आवारा गोवंश, किसान परेशान

Mainpuri News - किशनी। कस्बा क्षेत्र में गोवंशों की समस्या से किसान जूझ रहा है। दिन में खेतों में काम करने के बाद रात को खेत पर ही फसलों की रखवाली करने वाला किसान गोव

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 23 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
गांव में घूम रहे आवारा गोवंश, किसान परेशान

कस्बा क्षेत्र में गोवंशों की समस्या से किसान जूझ रहा है। दिन में खेतों में काम करने के बाद रात को खेत पर ही फसलों की रखवाली करने वाला किसान गोवंशों से निजात दिलाने के लिए कई बार शिकायत कर चुका है परंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। क्षेत्र के ग्राम रतिभानपुर, नगला दिनू, दुम्हार खिरिया, परतापुर, कल्याणपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि गांव में बड़ी संख्या में आवारा गोवंश हैं। किसान रात-रात भर जागकर खेतों में फसलों की रखवाली करते हैं। इन गांव में कोई गोशाला संचालित नहीं है। कई बार इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई परंतु गोशाला का निर्माण नहीं हुआ। आवारा गोवंश आए दिन फसलों को बर्बाद कर देते हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने झूठी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को भ्रमित किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने और गोशाला का निर्माण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें