Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Protest Against Canal Damage in Kinhawar Demand Immediate Action

खंदी लगने के बाद गुस्साए किसान पहुंचे तहसील, किया प्रदर्शन

Mainpuri News - भोगांव। नहर में खंदी कट जाने को लेकर किन्हावर के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 20 Feb 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
खंदी लगने के बाद गुस्साए किसान पहुंचे तहसील, किया प्रदर्शन

नहर में खंदी कट जाने को लेकर किन्हावर के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को दिया है। गुरुवार को नगला जीसुख मौजा किन्हावर के किसानों एवं महिलाओं ने नहर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम को बताया कि नहर विभाग ने जानबूझकर समय रहते रजवाह की सफाई नहीं कराई थी जिसके चलते बीते बुधवार को प्रातः काल 4 बजे के आसपास खंदी कट गई। किसानों ने बताया कि इससे लगभग एक हजार बीघा में खड़ी गेहूं, आलू, मटर, सरसों, मक्का आदि की फसल पूर्णरूप से जलमग्न हो गई है। खंदी से लगभग 60 प्रतिशत फसल बह गई है और शेष फसल में गलाव लग गया है। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने एसडीएम से उनके परिवारों के खाने-पीने की समस्या होने की बात बताई। किसानों ने हाइवे से लिंक रोड जोकि ग्राम किन्हावर की ओर जाता है, की बंद पड़ी पुलिया को खुलवाया जाना आवश्यक बताया। एसडीएम संध्या शर्मा ने किसानों को मदद का भरोसा दिलाते हुए ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाए जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें