Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Must Obtain Farmer ID for Government Benefits in 2023

फार्मर आईडी नहीं बनवाई है तो बनवा लीजिए, बहुत आएगी काम

Mainpuri News - मैनपुरी। किसानों को इस साल अपनी फार्मर आईडी बनवानी ही होगी। फार्मर आईडी नहीं बनवाई तो सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 9 Jan 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on

किसानों को इस साल अपनी फार्मर आईडी बनवानी ही होगी। फार्मर आईडी नहीं बनवाई तो सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा। जिले के चार लाख से अधिक किसानों की आईडी बनाई जानी है। इस संबंध में जिले की सभी 6 तहसीलों में काम शुरू करा दिया गया है। फार्मर आईडी न बनवाने पर किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त भी नहीं मिलेगी। किसानों की जमीन को आधार से लिंक करके उसकी एक आईडी को फार्मर आईडी का दर्जा दिया गया है। फार्मर आईडी जिन किसानों की बन जाएगी उन्हें सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ मिलेगा। समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए इसी आईडी का प्रयोग किया जाएगा। एडीएम रामजी मिश्रा का कहना है कि किसान फार्मर आईडी बनवा लें, इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा कवायद नहीं करनी है। सिर्फ आधार कार्ड, खतौनी की छाया प्रति और आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इस आईडी को बनाने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। किसान मोबाइल एप के द्वारा ग्राम्य विकास, उद्यान तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा या कृषि विभाग के कर्मचारी एवं लेखपालों के माध्यम से इस आईडी को बनवा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें