Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Begin Zaid Crop Sowing Peanut and Pulses Seed Availability in Uttar Pradesh

अगले दो दिन में मूंगफली का 20 कुंटल बीज आएगा मैनपुरी

Mainpuri News - मैनपुरी। रबी की सीजन के बाद जायद की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। इस समय किसान मूंगफली, मक्का के साथ-साथ उर्द और मूंग की बुवाई कर रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 24 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
अगले दो दिन में मूंगफली का 20 कुंटल बीज आएगा मैनपुरी

रबी की सीजन के बाद जायद की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। इस समय किसान मूंगफली, मक्का के साथ-साथ उर्द और मूंग की बुवाई कर रहे हैं। शहर, कस्बा के निकटवर्ती क्षेत्रों में सब्जी से जुड़ी फसलें भी बोयी जा रही हैं। जायद की फसल को देखते हुए कृषि विभाग ने भी इस बार बीज का इंतजाम किया है। जिले में उर्द और मूंग का बीज उपलब्ध हो गया है। अगले दो दिन में मूंगफली का बीज भी उपलब्ध हो जाएगा। किसान कृषि बीज भंडारों से बीज लेकर बुवाई करें। जनपद में मूंगफली का रकबा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। कृषि विभाग ने किसानों की डिमांड को देखते हुए इस बार जिले में ही बीज उपलब्ध कराने की प्लानिंग की थी। जिसके तहत जिले को 20 कुंटल मूंगफली का बीज मिलने वाला है। ये बीज उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम उपलब्ध कराएगा। जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि मूंगफली का बीज पहली बार जिले को मिल रहा है। किसानों की डिमांड को देखते हुए मूंगफली के बीज के लिए प्रस्ताव उनके द्वारा शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूर किया गया और 20 कुंटल मूंगफली का बीज मैनपुरी को देने का आश्वासन दिया गया है। मूंगफली का बीज अगले दो दिन में उपलब्ध हो जाएगा। ये बीज जिले के सभी ब्लाकों में राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसान 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज की खरीदारी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें