19 लेखपालों पर कार्रवाई के लिए तहसीलदार को निर्देश
Mainpuri News - भोगांव। फार्मर रजिस्ट्री को लेकर शासन-प्रशासन लगातार गंभीर बना हुआ है। एसडीएम ने फार्मर रजिस्ट्री मामले में क्षेत्र के 19 लेखपालों को नोटिस जारी किए थे।
फार्मर रजिस्ट्री को लेकर शासन-प्रशासन लगातार गंभीर बना हुआ है। एसडीएम ने फार्मर रजिस्ट्री मामले में क्षेत्र के 19 लेखपालों को नोटिस जारी किए थे। शुक्रवार तक इन लेखपालों द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। एसडीएम ने तहसीलदार को संबंधित लेखपालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही लेखपालों से निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए कहा है। एसडीएम संध्या शर्मा रोजाना तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ कार्य की प्रगति जानने के लिए समीक्षा कर रही हैं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए लेखपालों के अलावा राशन डीलरों को भी लगाया गया है। प्रतिदिन कम से कम 25 ग्रामीणों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए जनसुविधा केंद्र पर ले जाकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा है। इस काम में लापरवाही बरतने वाले 19 लेखपालों को काम में देरी को लेकर नोटिस भी जारी किए थे। शुक्रवार तक नोटिस का जवाब नहीं मिला तो एसडीएम ने 19 लेखपालों को पुन: कार्य को पूरा न करने पर स्पष्टीकरण देने और तहसीलदार को इन पर नजर रखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।