Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmer Dies from Electric Shock in Manpur - Urgent Demand for Compensation

करंट की चपेट में आकर वृद्ध की मौत, कोहराम

Mainpuri News - मैनपुरी के जसवंतपुर में एक किसान की बिजली करंट से मौत हो गई। सुजान सिंह खेतों में ट्रांसफार्मर के पास से गुजरते समय करंट की चपेट में आ गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 3 Oct 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंतपुर में खेतों पर गए किसान की बिजली करंट से मौत हो गई। किसान खेतों पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से गुजर रहा था। वहां पानी भरा था। उसमें आ रहे करंट की चपेट में आकर किसान गिर पड़ा। परिजनों ने यह देखा तो उसे जिला अस्पताल ले आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार सुबह की है। जसवंतपुर निवासी सुजान सिंह पुत्र केशव सिंह खेतों पर गए थे, जहां बिजली ट्रांसफार्मर के पास से गुजरते समय वह करंट की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जानकारी जुटाई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। वृद्ध की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से वृद्ध की मौत पर मुआवजा दिलाने की मांग डीएम से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें