Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीFarmer Dies After Lightning Strike in Manpur Family in Mourning

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत

मैनपुरी के ग्राम नगला प्रेमी में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 27 वर्षीय किसान अनुजेश की मौत हो गई। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी जान चली गई। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। एसडीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 7 Sep 2024 05:28 PM
share Share

मैनपुरी औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला प्रेमी में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हुए किसान की मौत हो गई। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ा। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार देर रात साढ़े दस बजे की है। ग्राम नगला प्रेमी निवासी 27 वर्षीय अनुजेश पुत्र रघुवीर अपने खेतों पर गया था। जहां वह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गया। जानकारी पाकर परिवार के लोग रात में ही जिला अस्पताल ले आए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शादी हो चुकी थी और वह दो बच्चों का पिता है। उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एसडीएम प्रसून कश्यप ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। थाना प्रभारी अनुज चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें