Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFamily Protests Outside SP Office Attempts Self-Immolation Over Police Inaction

एसपी कार्यालय के बाहर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश

Mainpuri News - मैनपुरी। दबंगों पर पुलिस कार्रवाई न होने से आहत एक परिवार के आठ लोगों ने एसपी कार्यालय के बाहर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 3 Dec 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

दबंगों पर पुलिस कार्रवाई न होने से आहत एक परिवार के आठ लोगों ने एसपी कार्यालय के बाहर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। जानकारी मिलते ही एसपी कार्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर दौड़ पड़े और डीजल की कट्टी छीन ली। मौके पर पहुंचे एएसपी ने उन्हें समझाया और एसपी कार्यालय ले जाकर एसपी से वार्ता कराई। पीड़ित परिवार का आरोप था कि दबंगों ने उनके परिवार के युवक की हत्या कर दी और पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। उधर इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर कुर्रा पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम उदनाटांडा से जुड़ा है। मंगलवार को यहां के निवासी सुशील, अनिल, शिशुपाल पुत्रगण रामौतार, सरोज देवी पत्नी रामौतार, गीता पत्नी शिशुपाल, पूनम पत्नी सुशील, प्रियंका पत्नी अनिल कठेरिया 2 वर्षीय नंदन के साथ कलक्ट्रेट स्थित एसपी ऑफिस के बाहर पहुंच गए। यह परिवार अपने के साथ डीजल की कट्टी लेकर आया था। कुर्रा पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाकर परिवार के साथ आए लोगों ने अपने ऊपर डीजल डालना शुरू कर दिया। यह देखकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए और वे मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने युवक के हाथ से कट्टी छीन ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें