Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFalse Robbery Report by Potato Trader Exposed Due to Affair

आलू व्यापारी को बंधक बना लूट की सूचना झूठी निकली

Mainpuri News - बेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम नवीगंज में गुरुवार शाम आलू व्यापारी को बंधक बनाकर लूट लेने की सूचना से में हड़कंप मच गया लेकिन मामला अवैध संबंधों का निकला।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 17 Jan 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के ग्राम नवीगंज में गुरुवार शाम आलू व्यापारी को बंधक बनाकर लूट लेने की सूचना से में हड़कंप मच गया लेकिन मामला अवैध संबंधों का निकला। पुलिस ने राहत की सांस ली है। अवैध संबंधों की बात सामने आते ही व्यापारी टूट गया और झूठी कहानी को बयान किया। पुलिस ने व्यापारी का शांतिभंग में चालान कर कार्रवाई की है। व्यापारी ने तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि गुरुवार रात नवीगंज से उसे अज्ञात बाइक सवार जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गए। मारपीट कर उसकी जेब में रखे 15 हजार रुपये व फोन पे के माध्यम से 20 हजार रुपये वसूल लिए। मामले के मुताबिक शहाबुद्दीन निवासी कस्बा तंबूर मोहल्ला अंबेडकरनगर, जनपद सीतापुर क्षेत्र के नवीगंज में आलू का व्यापार करता है। गुरुवार को वह एक महिला से मिलने बेवर आया था। जहां परिजनों द्वारा देख लेने पर उसने 15 हजार रुपये व आढ़ती रिंकू से 20 हजार रुपये एक मोबाइल नंबर पर फोन पे करा दिए। इधर नवीगंज लौटने पर व्यापारी ने लूट की सूचना दे दी। लूट की सूचना पर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने जानकारी जुटाकर महिला को थाने बुला लिया। महिला के सामने आते ही व्यापारी हक्का बक्का रह गया। लूट की झूठी कहानी खुलते ही अन्य व्यापारी थाने से वापस चले गए। पुलिस ने व्यापारी का शांतिभंग में चालान की कार्रवाई की है। खबर लिखे जाने तक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें