Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFake Land Entry Canceled in Ghiror Action Demanded Against Offenders

घिरोर में करोड़ों की सरकारी जमीन पर भूमाफिया करा रहे प्लॉटिंग

Mainpuri News - घिरोर में एक माह पूर्व जमीन की फर्जी एंट्री को खत्म किया गया और उसे ऊसर में दर्ज किया गया। हालांकि, भूमि पर हो रही प्लॉटिंग को रोकने की कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्रीय लेखपाल ने रिपोर्ट दी थी कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 12 Dec 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on

घिरोर में एक माह पूर्व जमीन पर फर्जी एंट्री खत्म कराई गई और जमीन को ऊसर में दर्ज करा दिया गया। एसडीएम ने ये कार्रवाई तो करा दी। लेकिन जमीन पर हो रही प्लाटिंग को नहीं रुकवाया। फर्जी एंट्री करने वाले व जमीन बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है। मामला घिरोर तहसील क्षेत्र के बाईपास मार्ग से जुड़ा है। क्षेत्रीय लेखपाल ने 28 अक्तूबर 2024 को नापजोख के बाद तहसीलदार को रिपोर्ट दी कि गोदना ग्राम पंचायत की खतौनी में गाटा संख्या 244 में दर्ज 0.405 हेक्टेयर जमीन तोफान सिंह पुत्र वीरसहाय के वसीयत हकदार अजय पुत्र तोफान सिंह के रूप में दर्ज है। लेकिन जिल्द बंदोबस्त में गाटा 244 की ये जमीन ऊसर जमीन के रूप में दर्ज है। एसडीएम ने इस रिपोर्ट की जांच की और साक्ष्य न होने पर जमीन पर अजय पुत्र तोफान सिंह के रूप में की गई एंट्री को खारिज करा दिया। साथ ही जमीन को पूर्व की तरह ऊसर जमीन के रूप में दर्ज करा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें