Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीFake DAP Fertilizer Seized in Kishni Case Filed Against Unknown

दमकल भवन में खाद बरामद होने के मामले में एफआईआर दर्ज

किशनी कस्बे के फायर स्टेशन परिसर में नकली डीएपी खाद बरामद होने के मामले में बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया। जिला कृषि अधिकारी के उर्वरक निरीक्षक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 17...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 21 Nov 2024 04:58 PM
share Share

किशनी कस्बा स्थित फायर स्टेशन परिसर में बरामद की गई नकली डीएपी खाद के मामले में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के उर्वरक निरीक्षक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बरामद खाद तथा अन्य सामान सीज कर दिया है। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के उर्वरक निरीक्षक गौरव शाक्य ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि 17 नवंबर को फायर स्टेशन के सिपाही अनुज कुमार की सूचना पर फायर स्टेशन परिसर में 109 बोरी डीएपी और 274 डीएपी खाद की खाली बोरियां तथा दो पिकअप वाहन बरामद किए गए थे। सहायक विकास अधिकारी कृषि नरेश राठौर तथा तहसीलदार किशनी ने 19 नवंबर को इस स्थल का फिर से निरीक्षण किया और रिपोर्ट दी। डीएम के निर्देश पर बुधवार को पुलिस को तहरीर दी गई तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें