Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsEye Testing Camp Organized for School Children at District Hospital

19 वर्ष तक के 120 बच्चों का किया गया नेत्र परीक्षण

Mainpuri News - मैनपुरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
19 वर्ष तक के 120 बच्चों का किया गया नेत्र परीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 19 वर्ष तक की आयु के स्कूल जाने वाले 120 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी आरबीएसके डा. संजीव राय बहादुर के द्वारा सीएमएस डा. मदन लाल की उपस्थिति में कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप में हुए परीक्षण में 42 बच्चों को चश्मों की आवश्यकता एवं 2 बच्चे कॉर्निया पर धुंधलापन की समस्या से पीड़ित मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराए जाएंगे एवं अन्य का उपचार किया जाएगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि चिह्नित बच्चों को प्रत्येक शनिवार को सीएचसी,पीएचसी पर एवं गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। जिला अस्पताल में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। जिसमें ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र के बच्चों का निःशुल्क परीक्षण एवं चश्मा उपलब्ध कराए जाएंगे। परिषदीय विद्यालय नगर क्षेत्र के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का भी कैंप में सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें