प्रबंधन व तकनीकी उत्सव में छात्रों ने जीते मेडल
Mainpuri News - मैनपुरी। आरवीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस बिचपुरी में आयोजित एकेटीयू साहित्यिक प्रबंधन व तकनीकी उत्सव में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी के छात्रों
आरवीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस बिचपुरी में आयोजित एकेटीयू साहित्यिक प्रबंधन व तकनीकी उत्सव में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी के छात्रों ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर व 4 कांस्य पदक जीते। डा. एपीजे अब्दुल कलाम इंटर तकनीकी विश्वविद्यालय साहित्यिक प्रबंधन व तकनीकी उत्सव में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से 13 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अखिल हिमनद, शिवम गर्ग, अर्पित पाल, अनमोल रत्ना, शिवम गुप्ता व आकाश राजूपत ने हासिल किया। सिल्वर मेडल रोबो सूमो चेलैंज लेकर अमित कुमार, प्रशांत सैनी, कुलदीप कुमार व गौरव सैनी और रोबो रेस में रितिक राय, अनुकल्प सिंह, प्रणव चंद्रा और सूर्य प्रकाश तिवारी ने हासिल किया। कांस्य पदक अमित मिश्रा, विकास चौधरी, आकर्ष कुमार, नयाब सरफराज, अखिल हिमनद, कौस्तुभ सिंह, नैतिक सिंह ने हासिल किया। इसके अलावा अन्य छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।