एनपीएस, यूपीएस के मकड़जाल में नहीं फंसेंगे कर्मचारी
मैनपुरी। एनपीएस और यूपीएस के विरोध में गुरुवार को लोनिवि कार्यालय परिसर में अटेवा की बैठक आयोजित हुई।
एनपीएस और यूपीएस के विरोध में गुरुवार को लोनिवि कार्यालय परिसर में अटेवा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला संरक्षक आराध्य पांडेय की अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों ने यूपीएस को नकारते हुए पुरानी पेंशन की बहाली के लिए हुंकार भरी। एनपीएस और यूपीएस के विरोध में 26 सितंबर को होने वाले आक्रोश मार्च में सहभागिता निभाने का आवाह्न किया गया। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बड़ी विडंबना है कि पुरानी पेंशन पर जो कमेटी बनी उसकी रिपोर्ट बिना सार्वजनिक किए सरकार ने आनन फानन में यूपीएस का चारा फेंक दिया। लेकिन हम सभी कर्मचारी संगठित है और इस मकड़जाल में नहीं फंसने वाले हैं। पीडब्लूडी मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन में वह अटेवा के साथ हैं और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक आंदोलन का समर्थन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।