Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsElectricity Workers File False Theft Case Against Homeowner in Kusmara
बिजली चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप
Mainpuri News - मैनपुरी नगर पंचायत कुसमरा के मोहल्ला नगरिया में बिजलीकर्मियों ने एक महिला के खिलाफ फर्जी बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। लक्ष्मी ने 11 जून 2021 को कनेक्शन लिया था, लेकिन विभाग ने उनके पति के नाम...
Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 15 Nov 2024 11:37 PM
मैनपुरी नगर पंचायत कुसमरा के मोहल्ला नगरिया में बिजलीकर्मियों का करानामा सामने आया है। जहां कनेक्शन होने के बाद भी बिजलीकर्मियों ने चोरी का फर्जी मामला दर्ज करा दिया। कस्बा के मोहल्ला नगरिया, पालीवाल निवासी लक्ष्मी पत्नी मनोज कुमार ने बताया कि उसने 11 जून 2021 को अपने आवास पर बिजली कनेक्शन लिया था। विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के तहत उनके पति के नाम बिजली चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। मामले की शिकायत डीएम व विभाग के अधिकारियों से की गई। पीड़िता ने विभाग को कनेक्शन संबंधी कागजात भी दिखाए लेकिन रिपोर्ट निरस्त नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।