Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsElectricity Department Launches Campaign to Recover Outstanding Dues

बकाया वसूली के लिए विभाग ने चलाया अभियान

Mainpuri News - किशनी। बिजली विभाग द्वारा बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को घर-घर जाकर कनेक्शनों को चेक किया और बिल जमा न करने पर आठ लोगों के कनेक्

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
बकाया वसूली के लिए विभाग ने चलाया अभियान

बिजली विभाग द्वारा बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को घर-घर जाकर कनेक्शनों को चेक किया और बिल जमा न करने पर आठ लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बिना बिल जमा किए यदि कोई कनेक्शन जुड़ा पाया गया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जेई विवेक कुमार के नेतृत्व में मोहल्ला हवेली, सदर बाजार, बाईपास पर अभियान चलाकर बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। टीम ने देर शाम तक आधा सैकड़ा से अधिक घरों को चेक किया। इनमें 12 लोगों ने मौके पर बिल जमा किया और आठ कनेक्शनों को काट दिया गया, जिनका बिल लंबे समय से जमा नहीं हो रहा है। इस मौके पर बिजली टीम को गलियों में देखकर बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस मौके पर लाइनमैन बसंत, दीपू, वीरभान, अजय, अतुल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें