जनवरी में बिजली विभाग ने करवाई 301 एफआईआर
बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने व बकाया वसूली के लिए जोरदार अभियान चला रहा है। जनवरी माह में बिजली टीमों ने अभियान चलाकर जिलेभर में 301 एफआईआर बिजली...
बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने व बकाया वसूली के लिए जोरदार अभियान चला रहा है। जनवरी माह में बिजली टीमों ने अभियान चलाकर जिलेभर में 301 एफआईआर बिजली चोरी से संबंधित दर्ज करवाई। अधीक्षण अभियंता जीसीएल भटनागर ने उपभोक्ताओं से कहा कि समय से बिजली का बिल जमा कर दें। बकाया न होने दें, यदि बकाया हुआ तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। एक महीने में 300 से अधिक एफआईआर होने पर लोगों में हड़कंप की स्थिति है।
2021 के पहले महीने में बिजली विभाग ने अभियान चलाया। मैनपुरी शहर में 24, भोगांव व किशनी क्षेत्र में 84, करहल, कुरावली व घिरोर क्षेत्र में 193 एफआईआर बिजली चोरी से संबंधित दर्ज कराई गई। अधिशासी अभियंता मागेंद्र अग्रवाल ने बिजली कर्मियों से कहा कि रीडर्स मीटरों की रीडिंग सही निकालकर उपभोक्ताओं को दें। विभाग द्वारा शत-प्रतिशत बिलिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया है वह तुरंत बिल जमा कर दें। समय पर बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। यदि बिना बिल जमा किए पुन: कनेक्शन जोड़ा तो एफआईआर दर्ज कराकर जुर्माना वसूला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।