मतदान से पहले मॉक पोल की प्रक्रिया अपने सामने कराएं
मैनपुरी। करहल उपचुनाव के लिए तैनात सामान्य प्रेक्षक विनय सिंह ने कलक्ट्रेट में माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण सत्र में तैनात कार्मिकों से बात की।
करहल उपचुनाव के लिए तैनात सामान्य प्रेक्षक विनय सिंह ने कलक्ट्रेट में माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण सत्र में तैनात कार्मिकों से बात की। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने दायित्वों, कर्तव्यों की भली-भांति जानकारी कर लें। ईवीएम संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया की सामान्य जानकारी होना जरूरी है। निर्वाचन आयोग ने बूथ पर तैनात कार्मिकों व प्रत्येक गतिविधि की निगरानी के लिए माइक्रो आर्ब्जवर तैनात किए गए हैं। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व अपनी देख-रेख में मॉक-पोल की प्रक्रिया संपन्न कराएं। मॉक-पोल के दौरान ईवीएम में डाले मतों को माइक्रो आब्जर्वर की उपस्थिति में डिलीट किया गया है तथा टोटल बटन दबाकर शून्य दिखाया गया है। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात कार्मिक कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट, वीवीपैट को आपस में कनेक्ट करने की प्रक्रिया को भली-भांति समझ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।