Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीDr Ambedkar General Knowledge Competition Held at Amar Shaheed Inter College

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया कौशल

बेवर। कस्बा के अमर शहीद इंटर कॉलेज में रविवार को डा. आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 10 Nov 2024 06:04 PM
share Share

कस्बा के अमर शहीद इंटर कॉलेज में रविवार को डा. आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह परीक्षा भारतीय बौद्ध महासभा के तहत संचालित युवा व बाल विकास समिति द्वारा आयोजित कराई गई। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के 280 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा प्रभारी वीरपाल सिंह ने कहा कि जूनियर वर्ग 6 से 8 में 130 व सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के 150 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष डा. रामशरण ने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य छात्राओं को महापुरुषों के बारे में जागरूक करना है। जिससे भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में वह सफल हो सकें। जूनियर वर्ग में प्रदेश स्तर पर चयनित होने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों को 9, 7, 5 हजार रुपये की नकद धनराशि व टॉप 10 बच्चों को 1000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं सीनियर वर्ग में प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय छात्रों को 10, 8, 6 हजार रुपये व टॉप 10 प्रतियोगियों को 1500 रुपये पुरस्कार मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें