गेहूं उठान की प्रगति अपेक्षित न होने पर डीएम नाराज
Mainpuri News - गुरुवार को डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा की। खाद्य विभाग और क्रय एजेंसियों के प्रभारियों की बैठक में डीएम ने खरीद के सापेक्ष उठान की प्रगति अपेक्षित न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि पीसीएफ उठान की...
गुरुवार को डीएम ने गेहूं खरीद की समीक्षा की। खाद्य विभाग और क्रय एजेंसियों के प्रभारियों की बैठक में डीएम ने खरीद के सापेक्ष उठान की प्रगति अपेक्षित न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि पीसीएफ उठान की प्रगति की सुधारें। यदि कहीं गेहूं उठान में देरी की गई और गेहूं खराब हुआ तो इसकी जिम्मेदारी पीसीएफ की ही होगी। किसानों को अब तक भुगतान भी समय से नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समय में किसानों के खातों में भुगतान भी पहुंच जाए।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने खरीद केंद्रों पर पर्याप्त बोरे रखने के निर्देश दिए। केंद्रों पर सेनेटाइजर, साबुन, पानी का पर्याप्त इंतजाम कराने के लिए कहा। डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता से कहा कि समंवय बनाकर खरीदे गए गेहूं का उठान कराएं। सभी 73 केंद्र समय से खुलें और समय से बंद हों। गेहूं की सरकारी दर 1925 रुपये प्रति कुंतल है। 24 घंटे में किसानों के खाते में धनराशि भेज दी जाए। बैठक में सीडीओ नगेंद्र शर्मा, एडीएम बी. राम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी उदित नारायन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।