स्कूल की जमीन से हटवाया कब्जा, कराई गई पैमाइश
Mainpuri News - मैनपुरी। ग्राम पंचायत लोधीपुर के प्रधान शोभाराम ने डीएम अंजनी कुमार सिंह को बताया था कि ग्राम बहादुरपुर, पीरपुर में ग्रामसभा की भूमि पर 20-25 दबंग वर्
ग्राम पंचायत लोधीपुर के प्रधान शोभाराम ने डीएम अंजनी कुमार सिंह को बताया था कि ग्राम बहादुरपुर, पीरपुर में ग्रामसभा की भूमि पर 20-25 दबंग वर्षों से अवैध कब्जा कर खेती कर रहे हैं। मंगलवार को डीएम राजस्व विभाग की टीम सहित मौके पर जांच करने पहुंचे। उन्होंने स्कूल के फार्म के नाम दर्ज जमीन पर दबंगों का कब्जा पाया। मौके पर ही पैमाइश करवाई गई और सीमांकन करवाकर अवैध कब्जे को ट्रैक्टर से जुतवाया गया। ग्राम प्रधान को मेढ़बंदी करवाने के निर्देश दिए गए। डीएम को तहसीलदार ने जानकारी दी कि पहले जमीन की पैमाइश करवाकर मेढ़बंदी करवाई गई थी लेकिन रविलाल, ध्यान सिंह ने फिर से कब्जा कर लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने नाराजगी जताई कि जनता दर्शन, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस में अवैध कब्जे की जो शिकायतें आ रही हैं, उन्हें टीमें बनाकर निस्तारित करवाया जाए। निस्तारण के दौरान समझौता पत्र तैयार कराया जाए और जो लोग न मानें उनके मुचलके भरवाए जाएं। डीएम ने एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे अवैध कब्जा न होने दें। अतिक्रमण हटवाकर सरकारी जमीनों को खाली करवाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।