करोड़ों की जमीन का घपला करने वाला लेखपाल सस्पेंड
कुसमरा। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने विभागीय कार्यों में लापरवाही और मनमानी में दोषी लेखपाल प्रफुल्ल कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
डीएम अंजनी कुमार सिंह ने विभागीय कार्यों में लापरवाही और मनमानी में दोषी लेखपाल प्रफुल्ल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उसे किशनी रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध किया गया है। तहसीलदार किशनी को जांच अधिकारी बनाकर लगाए गए आरोपों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी लेखपाल के विरुद्ध कई गंभीर शिकायतें हैं। डीएम ने प्रथम दृष्टया लेखपाल को इन शिकायतों का दोषी माना और सस्पेंड कर दिया है। डीएम की कार्रवाई से किशनी तहसील में हड़कंप मच गया है। डीएम से कुसमरा निवासी भूपेंद्र मिश्रा एवं अनूप सिंह ने शिकायत की कि भू-माफिया के साथ मिलकर तहसीलदार से एक फर्जी आदेश कराया गया और कुसमरा देहात की करोड़ों की बंजर जमीन सुरेंद्र पुत्र ग्याबक्स, शांति देवी पत्नी कालीचरन, कौशलेंद्र नाथ पुत्र रामऔतार सिंह के नाम दर्ज करा दी गई। इसी जमीन का एक हिस्सा प्रभाष मिश्रा पुत्र रामेश्वर दयाल मिश्रा, शांति देवी पत्नी कालीचरन तथा कुछ जमीन महाकवि देव महाविद्यालय के अध्यक्ष शिवकुमार के नाम वर्तमान खतौनी में दर्ज है। इस जमीन पर सड़क डालकर प्लाटिंग की जा रही है। ये शिकायत भी की गई कि हुसैनपुर में ग्राम पंचायत का रकवा खाली कर प्रभाष मिश्रा, अंशुल मिश्रा ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठ-गांठ की और सभी गाटे अपने नाम दर्ज करा लिए हैं। आकार पत्र 45 में भी फर्जी इंद्राज कराया गया जिसे उप संचालक चकबंदी ने 8 अगस्त 2022 को निरस्त भी कर दिया है। फिर भी लेखपाल ने खतौनी में प्रभाष मिश्रा आदि के नाम निरस्त करने की कार्रवाई नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।