Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDM Reviews Nutritional Programs and Beneficiary Data in District Meeting

662 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बैठने के लिए नहीं कुर्सी-मेज

Mainpuri News - मैनपुरी। जिला पोषण समिति की बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 29 Dec 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on

जिला पोषण समिति की बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। पोषण ट्रैकर एप में माह नवंबर में प्रदर्शित आंकड़ों में शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार सत्यापित पाया। 17837 लाभार्थियों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं मिलने पर 15 दिन में मोबाइल नंबर फीड करने के निर्देश सीडीपीओ किशनी, बेवर को दिए। डीएम ने कहा कि गृह भ्रमण के अंतर्गत माह नवंबर में बरनाहल एवं जागीर परियोजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष गृह भ्रमण कम हुआ है। सीडीपीओ किशनी, कुरावली एवं जागीर द्वारा नियमित रूप से स्वयं बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र नहीं भेजा जा रहा है। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी सीडीपीओ प्रत्येक माह 2-2 बच्चे अपने-अपने परियोजना से एऩआरसी भिजवाएं। समीक्षा में पाया कि अभी भी 662 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी-मेज उपलब्ध नहीं है जबकि विभागीय बजट से खिलौने एवं अन्य सामग्रियां उपलब्ध करा दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें