चांदनी चौक की तर्ज पर विकसित कराएं मैनपुरी का प्रमुख मार्ग
मैनपुरी। जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु की बैठक में डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि नगर के एक प्रमुख मार्ग को विकसित कर रोल मॉडल बनाने की दिशा में का
जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु की बैठक में डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि नगर के एक प्रमुख मार्ग को विकसित कर रोल मॉडल बनाने की दिशा में कार्य करें। सहमति से चयनित प्रमुख मार्ग को दिल्ली के चांदनी चौक की तर्ज पर विकसित कर पहचान दिलाने के प्रयास किए जाएं। इस मार्ग पर यूनिफार्म कलर पैटर्न, सुंदर फुटपाथ, लाइटिंग, बॉल पेंटिंग आदि कराई जाए। डीएम ने कहा कि इस प्रमुख मार्ग पर जिले की मशहूर खाने-पीने, बच्चों के प्लेग्रुप की चीजें, मार्केटिंग के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इस कार्य में उद्यमियों, व्यापारियों का जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने ईओ नगर निकाय से कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। जिन आवंटियों ने अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया है, उन्हें नवीनीकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाए। मिनी औद्योगिक आस्थान धारऊ में बरसात के दृष्टिगत पुन: साफ-सफाई कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।