कब्जों की शिकायत पर पुलिस, राजस्व की टीम करें कार्रवाई
Mainpuri News - किशनी। संपूर्ण समाधान दिवस के तहत शनिवार को तहसील किशनी पहुंचे डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना।
संपूर्ण समाधान दिवस के तहत शनिवार को तहसील किशनी पहुंचे डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। कहा कि भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में कार्रवाई करें। पुन: कब्जा करने वालों पर भू-माफिया के तहत कार्रवाई की जाए। शिकायत निस्तारण में देरी हुई तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। डीएम ने कहा कि निस्तारण की प्रगति बेहतर है लेकिन अभी और सुधार की गुंजाइश है। कुछ शिकायतों में शासन स्तर से असंतुष्ट फीडबैक मिल रहा है। तहसील किशनी में 40 फरियादियों ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किए जिनमें से आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसपी विनोद कुमार, सीएमओ डा. आरसी गुप्ता, एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा, सीओ एसपी शर्मा, डीडीओ अजय कुमार, डीसी मनरेगा श्वेतांक पांडेय, उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, डीआईओएस सतीश कुमार, तहसीलदार कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।