Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDM Avinash Krishna Singh Addresses Public Grievances at Kishni Tehsil

कब्जों की शिकायत पर पुलिस, राजस्व की टीम करें कार्रवाई

Mainpuri News - किशनी। संपूर्ण समाधान दिवस के तहत शनिवार को तहसील किशनी पहुंचे डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 7 Sep 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

संपूर्ण समाधान दिवस के तहत शनिवार को तहसील किशनी पहुंचे डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। कहा कि भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत पर पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में कार्रवाई करें। पुन: कब्जा करने वालों पर भू-माफिया के तहत कार्रवाई की जाए। शिकायत निस्तारण में देरी हुई तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। डीएम ने कहा कि निस्तारण की प्रगति बेहतर है लेकिन अभी और सुधार की गुंजाइश है। कुछ शिकायतों में शासन स्तर से असंतुष्ट फीडबैक मिल रहा है। तहसील किशनी में 40 फरियादियों ने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किए जिनमें से आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसपी विनोद कुमार, सीएमओ डा. आरसी गुप्ता, एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा, सीओ एसपी शर्मा, डीडीओ अजय कुमार, डीसी मनरेगा श्वेतांक पांडेय, उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, डीआईओएस सतीश कुमार, तहसीलदार कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें