निर्भीक होकर डालें वोट, हर समस्या का होगा समाधान
मैनपुरी। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने करहल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर मतदान करें।
डीएम अंजनी कुमार सिंह ने करहल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर मतदान करें। यदि मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया जाए तो तत्काल 05672-297118 फोन और 1950 टोल फ्री नंबर पर जानकारी दें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। बूथ पर कोई असुविधा नहीं होगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मतदान के लिए की गई है। गुरुवार को डीएम, एसपी विनोद कुमार के साथ औंछा क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर मधन के मतदान केंद्रों पर पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बताया गया कि 1600 मतदाता यहां वोट डालेंगे। पिछली बार मतदान 55 से 60 प्रतिशत हुआ था। डीएम ने कहा कि मतदान के दिन किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। सभी लोग मिलकर वोट डालें। पुलिस को निर्देश दिए कि वे वाहनों की चेकिंग कराएं। किसी भी तरह के उपहार और शराब वितरण की जानकारी मिले तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इस दौरान एसडीएम घिरोर प्रसून कश्यप, सीओ चंद्रकेश, थाना प्रभारी अनुज चौहान, अनिल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।