अधिकारी मानक के अनुरूप नहीं कर रहे स्कूलों का निरीक्षण
Mainpuri News - मैनपुरी। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मिड-डे-मील टास्क फोर्स की बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने समीक्षा की।
जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, मिड-डे-मील टास्क फोर्स की बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने समीक्षा की। उन्होंने बीईओ कुरावली, सुल्तानगंज द्वारा विद्यालयों का मानक के अनुसार ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स में शामिल अपर सीएमओ, डीडीओ द्वारा भी निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, ये बेहद लापरवाही है। अधिकारी स्थिति सुधारें और प्रतिमाह कम से कम 5-5 विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रेरणा पोर्टल पर आख्या अपलोड करें। डीएम को बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण में विद्यालय से गैरहाजिर पाए जाने वाले 143 शिक्षकों का वेतन रोका गया है। जबकि दो शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है। डीएम ने बीएसए, बीडीओ, बीईओ से कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 बिंदुओं से विद्यालयों को संतृप्त कराएं। अभी कुछ विद्यालयों में कई कार्य बाकी है और करहल के 3 विद्यालयों में विद्युतीकरण शेष है। समीक्षा में जानकारी हुई कि जिले में 12570 विद्यार्थियों के आधार वेरिफिकेशन का कार्य अपूर्ण है जिसमें सर्वाधिक पेंडेंसी ब्लॉक कुरावली, करहल में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।