बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा के साथ सेहत का रखें ख्याल
Mainpuri News - घिरोर। कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे डीएम अंजनी कुमार सिंह ने भूलभूत सुविधाओं, शैक्षिक वातावरण का निरीक्षण किया।

कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे डीएम अंजनी कुमार सिंह ने भूलभूत सुविधाओं, शैक्षिक वातावरण का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह मेहनत से छात्राओं को पढ़ाएं, उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाने में अपना योगदान दें। बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा के साथ सेहत का भी ख्याल रखा जाए। मासिक तौर पर रूटीन चेकअप कराया जाए। डीएम को बताया गया कि विद्यालय में चार फुल टाइम टीचर तैनात हैं जिसमें से मौके पर प्रतिभा रंजन मौजूद मिली। उन्होंने बताया कि विद्यालय की वार्डन राधिका गुप्ता, शिक्षिका रिया का ब्लड प्रेशर लो होने के कारण उन्हें चिकित्सालय लेकर गई हैं। एक अन्य शिक्षिका आकांक्षा राठौर के बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण वह भी स्कूल से बच्चे को चिकित्सक को दिखाने गई थी। पंजीकृत 100 छात्राओं के सापेक्ष मौके पर 95 छात्राएं मौजूद मिलीं। रविवार को दोपहर के खाने में छोले-पूड़ी, रायता व चावल उपलब्ध कराया गया। डीएम ने कहा कि साप्ताहिक अवकाश के दिन विशेष सावधानी बरती जाए। ता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।