Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDM Anjani Kumar Singh and SP Ganesh Prasad Saha Address Public Grievances at Police Stations

थाना समाधान दिवस से गायब तीन लेखपालों का रोका वेतन

Mainpuri News - मैनपुरी/बेवर। थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कोतवाली सदर, थाना बेवर में फरियादियों की शिकायतें सुनी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
थाना समाधान दिवस से गायब तीन लेखपालों का रोका वेतन

थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कोतवाली सदर, थाना बेवर में फरियादियों की शिकायतें सुनी। बेवर में डीएम ने गैरहाजिर लेखपाल कौशलेंद्र सिंह, नवनीत मौर्या, विजेंद्र सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कहा कि यदि भविष्य में कोई राजस्व निरीक्षक, लेखपाल या अन्य संबंधित कर्मी अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। लालपुर मौजा परौंख निवासी सत्यवीर सिंह ने डीएम को बताया कि उसकी जमीन पर न्यायालय से स्टे होने के बाद भी विपक्षियों द्वारा अवैध निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। डीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और हकीकत जानी। उन्होंने मौके पर लेखपाल को तत्काल जमीन की पैमाइश करने, शिकायतकर्ता के भू-भाग पर अवैध कब्जा मिलने की स्थिति में तत्काल पीड़ित को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। जीटी रोड बाईपास निवासी अनिरुद्ध कुमार के साथ आए तीन बच्चों ने बताया कि उसके पिता की मौत कैंसर के कारण हो चुकी है और रहने, भरण-पोषण, शिक्षा के लिए असुविधा हो रही है। डीएम ने ईओ बेवर को बच्चों के भरण-पोषण, आवास की व्यवस्था कराने के साथ ही परिषदीय विद्यालय में एडमिशन कराने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें